दिल्ली में होगा तख्ता पलट, कुमार के ट्विट से मचा हडकम्प
kumar vishwas meeting with aap mlas his house;
आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास के घर एक अहम बैठक चल रही है. बैठक में करीब छह आप विधायक शामिल हैं. बैठक दोपहर एक बजे से लगातार चल रही है. बैठक के दौरान अमानतउल्ला को पार्टी से बाहर किए जाने पर चर्चा हो रही है. सूत्रों के मुताबिक आप के एक बड़े नेता ने दावा किया है कि 3 दिनों के भीतर दिल्ली का मुख्यमंत्री बदल जाएगा.
इस बीच कुमार विश्वास ने एक ट्ववीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि सॉरी बॉस, पुराने पैंतरे नहीं चलेंगे. सत्यमेव जयते.
सॉरी सर,पुराने पैंतरे नहीं चलेंगे😊
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 2, 2017
सत्यमेव जयते🇮🇳
सूत्रों की मानें तो कुमार विश्वास पार्टी के कुछ विधायकों संग अपने घर सेक्टर-3, वसुंधरा, गाजियाबाद में बैठक कर रहे हैं. बैठक में विधायक भावना गौड, राजेश, मनोज कौंडली, राजू धींगरा आदि विधायक मौजूद हैं.
बैठक में इस बात को लेकर ज्यादा जोर दिया जा रहा है कि अमानतउल्लाह के सिर्फ पीएसी से इस्तीफा देने से काम नहीं चलेगा. उन्हें पार्टी से बहार किया जाए. बैठक में ये भी बात उठी है कि अगर अमानतउल्ला ने ये ही आरोप केजरीवाल पर लगाए होते तो विधायक पर क्या कार्रवाई होती. सूत्रों का कहना है कि बैठक के बाद शाम तक कुमार विश्वास समर्थकों का खेमा कोई बड़ा फैसला ले सकता है.