लोकसभा स्पीकर से सांसदों की मांग- भगवंत मान को 'रिहैब सेंटर' भेज‍िए

Update: 2016-08-02 10:03 GMT
नई दिल्ली: संसद भवन परिसर का वीडियो शूट करके विवादों में फंसे आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को नशे की लत छुड़ाने के लिए रिहैब सेंटर भेजने के लिए तीन सांसदों ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा है। इसके बाद ही उन्हें संसद की कार्रवाई में शामिल होने दिया जाए। मांग करने वाले सांसदों में चंदू माजरा, महेश गिरि, हरिंदर खालसा, जो लोकसभा में आम आदमी पार्टी के टिकट पर आए थे लेकिन बाद में उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था।

सिंगिंग से राजनीति में कदम रखने वाले भगवंत मान को संसद की सुरक्षा व्यवस्था को एक्सपोज करने को लेकर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। उन्हें विशेषाधिकार हनन के सिलसिले में जांच का सामना भी करना पड़ रहा है।

ये सभी चीजें ऐसे वक्त में हो रही हैं जब पंजाब में अगले साल यानी 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल मिलकर आम आदमी पार्टी का मुकाबला करेंगे क्योंकि आप पंजाब में तेजी से पांव पसार रही है।

Similar News