NGT ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार, AAP को 2 लाख का जुर्माना, जानिए क्यों

NGT ने केजरीवाल सरकार काे कड़ी फटकार लगाते हुए आम आदमी पार्टी पर जुर्माना लगाया है।

Update: 2017-07-21 10:46 GMT
नई दिल्लीः आज राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने केजरीवाल सरकार काे कड़ी फटकार लगाते हुए आम आदमी पार्टी पर जुर्माना लगाया है। दक्षिणी रिज क्षेत्र के वन भूमि के सीमांकन में हुई असामान्य देरी के लिए पीठ ने कहा कि सरकार हरित प्राधिकरण के आदेशों को बहाना बनाकर नहीं मान रही है और इस मामले में तिरस्कार पूर्ण रवैया दिखा रही है।
NGT ने कहा, इन मामलों पर कार्यवाही यह दिखाती है कि किस तरह दिल्ली का प्रशासन काम कर रहा है। इस परिस्थिति में वह 2 लाख रुपया जुर्माना लगाने को बाध्य किए गए हैं। इससे पहले भी एनजीटी ने दिल्ली सरकार को समय सीमा का पालन करने और इस क्षेत्र में पड़ने वाली वन भूमि का तेजी से सीमांकन करने का निर्देश दिया था।

Similar News