JNU नारेबाजी प्रकरण : कन्हैया कुमार समेत 30 छात्रों से होगी पूछताछ

Kanhaiya Kumar will be questioned in jnu case;

Update: 2017-04-28 05:19 GMT
नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) देशद्रोह प्रकरण में स्पेशल सेल कई महीने बाद फिर से जांच शुरू कर दी है। इस बार पूछताछ के लिए जेएनयू के 30 छात्र-छात्राओं की सूची बनाई गई है। पूछताछ में शामिल होने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को बुधवार को आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा-160 के तहत नोटिस भेजा गया है। इन छात्र-छात्रओं से तीन दिन पूछताछ की जाएगी।

जिन 30 छात्र-छात्राओं को नोटिस भेजा गया है उनमें चपल सेरपा, वाई उदय कुमार, चिन्मय महानंद, भूपाली विट्ठल मार्गे, अपराजिता राजा, पी सुरुगना यादव, श्वेता राय, चिनैया महाजन, गार्गी अधिकारी, शरबनी चक्रवर्ती, इशान आनंद, अयंतिका, शेहला राशिद, जी सुरेश, चिंटू कुमारी, ऋतु, सृजन, शिवानी, नितेश, सी फैयाज, शशि त्रिपाठी, सतरूपा चक्रवर्ती, मोहित, अमन सिन्हा, एन साई बालाजी, अर्पणा, शिवानी राजपूत, श्रीरूपा भट्टाचार्या, बुरहान कुरैशी व कौशिक राज शामिल हैं।

एेसी संभावना है कि प्राथमिकी में दर्ज जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के नाम के अलावा आठ और लोगों को आरोप पत्र में नामजद किया जा सकता है। वही जेएनयू छात्र संघ ने एक बयान में इस नोटिस की निंदा की और इसे विश्वविद्यालय को बर्बाद करने का ''आपराधिक एजेंडा'' बताया।

Similar News