परेश रावल ने बताया, ट्विटर से क्यों हटाना पड़ा अरुंधती वाला ट्वीट

Paresh Rawal Deletes Tweet On Arundhati Roy, Says 'Coerced By Twitter'

Update: 2017-05-25 02:46 GMT
बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने हाल ही में एक विवादित ट्वीट किया था. काफी विवाद होने पर उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर लिया. उन्होंने कहा है कि ट्विटर ने उस ट्वीट को डिलीट न करने पर अकाउंट डिलीट करने की धमकी दी थी.

परेश रावल ने एक लेटर जारी किया है जिसमें लिखा है, 'इस लेटर के जरिए मैं अपने सभी सपोर्टर और देश के नागरिकों को बताना चाहता हूं कि 21 मई को किए गए मेरे ट्वीट को ट्विटर ने मुझसे न डिलीट करने पर अकाउंट डिलीट करने की धमकी दी'

उन्होंने अपने लेटर में अपने ट्वीट का बचाव किया है और कहा है कि वो अपने डिलीट किए गए ट्वीट का बचाव करते रहेंगे.

दरअसल परेश रावल ने 21 मई को किए गए एक ट्वीट में कहा था, 'अरुंधती रॉय को आर्मी जीप पर बांध देना चाहिए '. ये ट्वीट उन्होंने पिछले महीने कश्मीर में एक प्रोटेस्टर को पत्थरबाजों के खिलाफ आर्मी शील्ड के तौर पर यूज करने के सन्दर्भ में किया था. उन्होंन ट्वीट किया और कहा कि पत्थरबाजों के बजाए अरुंधती राय को आर्मी जीप में बांध देना चाहिए.

Similar News