ISIS से जुड़े शख्स को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार, सीरिया से लौट रहा था

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक शख्स पर इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस से जुड़े होने के शक में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया है।;

Update: 2017-07-12 05:57 GMT
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक शख्स पर इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस से जुड़े होने के शक में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया है। वो सीरिया और तुर्की से रहकर वापस लौट रहा था। वो केरल के कुन्नूर का रहने वाला है।
शाहजहां, केरल में कुछ संदिग्‍धों के संपर्क में रहा है। यह चेन्नई से एक एजेंट के जरिये मोहम्मद इस्माइल नाम से फ़र्ज़ी पासपोर्ट बनवाकर गया था। उसके मोबाइल से टेलीग्राम की कई चैट और ID मिली। फिलहाल उसे फ़र्ज़ी पासपोर्ट के मामले में अरेस्ट किया गया है। आतंकी संगठन ISIS से संबंधों को लेकर उसकी जांच हो रही है।

Similar News