PM मोदी की अध्यक्षता में होटल जनपथ को बंद करने की मंजूरी, जानिए क्यों

PM Modi Approval of closure of Hotel Janpath

Update: 2017-05-25 08:10 GMT
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने होटल जनपथ को बंद करने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति ने होटल जनपथ की संपत्ति शहरी विकास मंत्रालय को सौंपने की मंजूरी दी है।

इसका इस्तेमाल अब सरकारी दफ्तर के रूप में किया जाएगा। इसके भूमि उपयोग और परियोजना के लागू करने की बारीकियों पर एक समिति विचार करेगी। जनपथ होटल दिल्ली शहर के पॉश इलाके में स्थित है।

एक अधिकारी ने बताया, इसकी संपत्ति का उपयोग सरकारी दफ्तरों के निर्माण या इसी प्रकार के अन्य काम के लिए किया जा सकता है जो सरकारी कामकाज के लिए किराये पर लिये जाने वाले दफ्तरों के खर्च में सरकार के कोष की बचत करेगा।

गौरतलब है कि 1960 के दशक में सबसे पहले इसे कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल के तौर पर तैयार किया गया था। बाद में इसे सासदों के हॉस्टल के रूप में बदला गया। 1970 के दशक में इसे होटल के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा। वर्तमान में इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (ITDC) संचालन करता है।

Similar News