तुर्की के राष्ट्रपति से मिले PM मोदी, न्यूक्लियर सप्लाई ग्रुप में सदस्यता को लेकर किया समर्थन
PM Modi meets Turkish President;
नई दिल्ली : भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। इसके बाद तुर्की के राष्ट्रपति ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ताओं का दौर शुरू होने वाला है। इसमें न्यूक्लियर सप्लाई ग्रुप में सदस्यता को लेकर वार्ता भी शामिल है। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वो दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय भी जाएंगे जहां उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज़ा जाएगा।
इसके अलावा परस्पर हित के मुद्दों पर आज इर्दोगन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत विभिन्न वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। कई रणनीतिक मुद्दों के साथ ही आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने और कारोबार की दिशा में भी दोनों देशों के बीच अहम चर्चा होने की उम्मीद है।