PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज, अब 5 की जगह 3 साल होगी कार्य योजना

Update: 2017-04-23 05:32 GMT
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। परिषद देश के आर्थिक विकास को तेज करने के लिए 15 वर्षीय विजन पत्र पर विचार करेगी। एक दिवसीय बैठक राष्ट्रपति भवन में होगी। बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया भारत में त्वरित बदलाव लाने की योजना पर प्रस्तुतीकरण देंगे। इसमें दृष्टि पत्र के मुख्य पहलुओं का ज्रिक होगा जिसमें सात वर्षीय रणनीति पत्र व तीन साल की कार्ययोजना शामिल है।

बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। इसमें विशेष आमंत्रित सदस्य भी हिस्सा लेंगे और वस्तु एवं सेवा कर (GST) को 1 जुलाई से लागू करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बता दे कि सरकार ने पंचवर्षीय योजनाओं को एक अप्रैल से समाप्त कर दिया है. इसकी जगह नई तीन वर्षीय कार्य योजना लागू की जाएगी।

Similar News