दलित मुद्दे पर राजनाथ ने पूछा- कलेजे पर हाथ रख बताइए क्या वाकई बढ़े हैं दलितों पर हमले
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर राज्य सरकारों को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विकृत मानसिकता के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
लोकसभा में नियम 193 के तहत दलित उत्पीड़न पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने राज्य सरकारों को इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ा से कड़ा कदम उठाने की सलाह दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि कलेजे पर हाथ रखकर पूछिए कि क्या वाकई दलितों पर उत्पीड़न बढ़ गए हैं। गृहमंत्री ने कहा, यह वह धरती है, जिसने वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा को जन्म दिया। यह काम बड़े मन के लोग ही कर सकते हैं।
उन्होंने दलितों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार पर जोर देते हुए दलित उत्पीड़न के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करने का इरादा जताया। राजनाथ ने कहा कि दलितों का उत्पीड़न किया गया। उन्हें मंदिरों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। उन्हें छोटी-छोटी बातों के लिए टारगेट किया गया, लेकिन उन्होंने कभी अलग देश की मांग नहीं उठाई। उनकी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने कहा कि दलितों का उत्पीड़न रोकने के लिए विपक्ष को सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए।