राहुल गांधी को शीला दीक्षित ने दी ये नसीहत, दी सोनिया की मिशाल

Sheila Dixit Precept to Rahul Gandhi

Update: 2017-04-28 07:28 GMT
नई दिल्ली : दिल्ली MCD और विधान सभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद कांग्रेस की सीनियर नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राहुल गांधी को नसीहत दी हैं। शीला ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के काबिल तो हैं लेकिन उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए और सुगम बनना होगा।

शीला ने राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए कहा, 'जब सोनिया ने पार्टी का चार्ज लिया था तो वह हर सुबह दो से तीन घंटे पार्टी के हेडक्वाटर में बिताती थीं, मुझे लगता है कि राहुल गांधी को भी ऐसा ही करना चाहिए।' शीला ने कहा कि हाल में हुए विधान सभा चुनाव के बाद राहुल गांधी को हताश नहीं होना चाहिए वर्ना पार्टी के बाकी लोगों में उथल-पुथल शुरू हो जाएगी।

बता दे कि शीला का राहुल पर यह पहला बयान नहीं है। इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान शीला दीक्षित ने कहा था कि राहुल गांधी अभी मेच्योर नहीं हुए हैं और राजनीति में उन्हें अभी और समय मिलना चाहिए। शीला ने दिल्ली MCD के चुनावों में प्रचार नहीं किया था। हालांकि, चुनाव के नतीजे आने पर उन्होंने कहा कि किसी ने उनसे प्रचार के लिए कहा ही नहीं था।

Similar News