सोनिया-नीतीश की मुलाकात से गरमाई राजनीति, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Update: 2017-04-21 05:58 GMT
नई दिल्ली : बिहार के CM नीतीश कुमार कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई। राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष द्वारा एक ही उम्मीदवार खड़ा करने पर भी बातचीत हुई। जेडीयू की ओर से कहा गया कि बीजेपी का सामना करने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को साथ आना चाहिए। खबरें हैं कि इस मुलाकात में 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों को BJP के खिलाफ एकजुट करने पर भी चर्चा हुई। सोनिया गांधी हाल ही में अपना इलाज कराने के बाद अमेरिका से लौटी हैं।

वही जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता के. सी त्यागी ने कहा की विपक्ष की सबसे वरिष्ठ नेता होने की वजह से सोनिया गांधी को आगे आकर राजनैतिक दलों से बातचीत करनी चाहिए। बता दे की  राष्ट्रपति के लिए जो जरूरी वोट है, वह मौजूदा केंद्र के सत्ताधारी गठबंधन के पक्ष में है। NDA के पास जितने सांसद और विधायक हैं उसके हिसाब से मोदी को राष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने में थोड़ी भी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए जितने वोटों की जरूरत है मौजूदा गठबंधन के पास सिर्फ 20 हज़ार वोटों की कमी है, जिसका इंतजान करना कोई मुश्किल नहीं है।

Similar News