गोवा उपचुनाव: मनोहर पर्रिकर ने दाखिल किया नामांकन, जीत का जताया विश्वास

Update: 2017-08-02 09:45 GMT
Photo Credit : The Indian Express

पणजी : केंद्र में रक्षा मंत्री रह चुके व गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। पार्रिकर अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखे। उन्होंने उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह को पर्चा भरा और राज्य का विकास करने का भरोसा दिलाया।

मनोहर पार्रिकर आज सुबह नामांकन दाखिल करवाने निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपने नामांकन संबंधी दस्तावेज जमा किए। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।

मनोहर पार्रिकर ने नामांकन से पहले अपने समर्थकों से कहा 28 अगस्त को चुनाव परिणाम आने के बाद पणजी के लिए 365 दिन की कार्ययोजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा इस योजना की उल्टी गिनती 29 अगस्त से शुरू हो जाएगी और ठीक एक साल बाद यह योजना पूरी हो जाएगी।

बता दें पणजी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 23 अगस्त को होना प्रस्तावित है। पणजी सीट से बीजेपी विधायक सिद्धार्थ कुनकोलीएंकर ने और वालपोई सीट से कांग्रेस के विश्वजीत राणे ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद इन सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

Similar News