पूर्व IPS डीजी वंजारा का दावा, 'अगर एनकाउंटर न करता तो आज पीएम मोदी जिंदा नहीं होते'

Update: 2017-04-25 07:52 GMT
नई दिल्ली : गुजरात के पूर्व आइपीएस अधिकारी और फर्जी एनकाउंटर के मामले में आरोपी डीजी वंजारा ने कहा है कि अगर एनकाउंटर नहीं हुआ होता तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदा नहीं होते हैं।

अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजी वंजारा ने यह बात कहा। इससे पहले वंजारा जेल में थे। रिहा होने के बाद उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है।
इस कार्यक्रम में के दौरान वंजारा को पहले 10 रुपये के सिक्कों से तौला गया और बाद में बंज़ारा ने मंच से लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने जो एनकाउंटर किए वो सारे कानून के दायरे में रहते हुए किए हैं।

उन्होंने कहा कि आज से ठीक दस साल पहले मुझे गिरफ्तार किया गया था। वंजारा ने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगे उनपर कहना चाहता हूं कि अगर मैंने वो एनकाउंटर नहीं किए होते तो आज गुजरात कश्मीर बन गया होता।

Similar News