PM मोदी के गुजरात दौरे के विरोध में हार्दिक पटेल ने कराया मुंडन, दिया बड़ा बयान!
Hardik Patel Shaves Head, to Launch Nyaya Yatra Ahead of PM Visit;
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री मोदी कल से दो दिनों के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। लेकिन उनके इस दौरे से ठीक एक दिन पहले में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी के इस दौरे का विरोध करते हुए अपना मुंडन करवाया है।
इस मुंडन में ना सिर्फ हार्दिक पटेले बल्कि पाटीदार अनामत आंदोलन के 50 से ज्यादा सदस्य भी शामिल हुए। हार्दिक पटेल का कहना है कि प्रधानमंत्री ने जिस सोनी योजना की शुरुआत एक महीने पहले की थी, उसी योजना में आज पानी नहीं है।
हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ओर प्रधानमंत्री सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं हालांकि सच्चाई वहां कुछ ओर होती है। लिहाजा वो बोटाद में उसी जगह मुंडन करवाया है जहां प्रधानमंत्री पिछली बार आए थे। प्रधानमंत्री दो दिन के दौरे पर सोमवार को गुजरात आ रहे हैं। यहां वह कच्छ के भचाउ ओर गांधीधाम में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मंगलवार को पीएम मोदी गांधीनगर आयेंगे और अफ्रिकन बैंक के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।