फिरोजपुर एच एम् तिर्खा
पंजाब प्रदेश के बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा के गनर की फिरोजपुर की खालसा कालोनी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. अध्यक्ष की पत्नी के मुताबिक गनर अपनी डयूटी से रात 11:30 पर वापस आया था.
जबकि पुलिस उपाधीक्षक विभोर कुमार शर्मा ने बताया है कि गनर रात 12:15 अपनी डयूटी से वापस आया है उसके बाद की घटना है.