हरसिमरत कौर ने जयराम रमेश और रेणुका चौधरी पर, अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

Update: 2016-07-23 06:19 GMT
नई दिल्ली: पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम नरेश और कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा, जयराम रमेश और रेणुका चौधरी ने कहा कि कैसे-कैसे लोग सदन में चले आते हैं। अकाली दल की नेता ने कहा कि विरोध करने पर रेणुका ने उन्हें कचरा कहा और बोलीं- भाड़ में जाए। उन्होंने दोनों के खिलाफ विशेषधिकार हनन का नोटिस देने का मन बनाया है।

दरअसल कांग्रेस आंध्र प्रदेश रीऑर्गनाइजेशन पर बिल लाकर राज्य को विशेष दर्जा और वित्तीय स्वायत्तता वाला प्राइवेट मेंबर बिल पास कराना चाहती थी, मगर बीजेपी और शिरोमणी अकाली दल भगवंत मान के मुद्दे पर हंगामा कर रहे थे। इसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया।

कौर से बदसलूकी मामले की बीजेपी और अकाली दल राज्यसभा के चेयरमैन हामिद अंसारी से शिकायत करेंगे। इस मामले पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर और रेणुका चौधरी के बीच क्या हुआ क्या नहीं हुआ, ये मुझे नहीं मालूम। इसके बारे में उनसे पूछिए।

Similar News