पटना पाइरेट्स ने जीता प्रो-कबड्डी लीग का खिताब, प्रदीप नरवाल बने 'मोस्ट वैल्यूबल प्लेअर'

Update: 2016-08-01 08:41 GMT
हैदराबाद: पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग में खिताब बचाने वाली पहली टीम बन गई है। रविवार को गाची बावली स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में उसने जयपुर पिंक पैंथर्स को एकतरफा अंदाज में 37-29 से हरा दिया। जयपुर को हराते हुए पटना ने लगातार दूसरी बार यह खिथाब जीता और एक करोड़ रुपये का पुरस्कार अपने साथ ले गए। जयपुर को 50 लाख रुपये मिले जबकि पुनेरी पल्टन को 30 लाख और टाइटंस को 20 लाख रुपये मिले।

उधर महिला कबड्डी में स्टार्म क्वींस ने फायर बर्ड्स को हरा खिताब जीता। खिताबी मुकाबले में पटना और जयपुर के बीच जिस कड़े संघर्ष की उम्मीद की जा रही थी। मैच में शुरुआती टक्कर मिलने के बाद पटना की टीम पूरे समय के दौरान मैच पर हावी रही। जयपुर के कप्तान जसवीर सिंह ने पटना को पटकनी देने की पूरी कोशिश की लेकिन मजबूत डिफेंस ने उन्हें नाकाम कर दिया। जसवीर ने ही पटना को मैच का आखिरी अंक भी दिया।

वही प्रो कबड्डी लीग सीजन-4 का 'मोस्ट वेल्यूबल प्लेअर' पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल को चुना गया है। नरवाल को पुरस्कार के तौर पर 10 लाख रुपये मिले।

Similar News