प्रभावशाली नेता की धमकी के बाद आईएएस ने खाया जहर

Update: 2016-06-20 09:08 GMT
लखनऊ 
 प्रतापगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह आज सुबह अपने घर में बेहोश मिले। दरवाजा तोडक़र उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 2012 बैच के आईएएस के इस तरह बेहोश मिलने से हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालात गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन के बड़े अफसर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। 

डीएम ने कहा कि 'मैं कोई डॉक्टर तो हूं नहीं जो बता दूं'

डीएम से जब पूछा गया क्या सीडीओ की फूड प्वॉजनिंग या जहर खाने की बात सामने आई है तो डीएम ने कहा कि 'मैं कोई डॉक्टर तो हूं नहीं जो बता दूं।' अलबत्ता खुफिया विभाग ने रिपोर्ट दी है कि बीती रात प्रतापगढ़ के एक प्रभावशाली नेता ने सीडीओ को धमकी दी थी जिसके बाद उन्होंने जहर खा लिया। उल्लेखनीय है प्रतापगढ़ अफसरों के लिए बदनाम जगह रही है। इससे पहले सीओ जियाउल हक की हत्या के कारण भी प्रतापगढ़ सुर्खियों में रहा है।
सूत्र 4 PM
Tags:    

Similar News