विधायक करतार सिंह के घर इनकम टैक्स के छापे से तिलमिलाई 'आप'

Update: 2016-07-27 12:24 GMT
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती ही नजर आ रही हैं। आप के एक और विधायक मुसीबत में पड़ गए हैं। आज छतरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर के दक्षिण दिल्ली स्थित घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। इस छापे के बाद आम आदमी पार्टी तिलमिला सी गई है। बता दें कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के दो विधायक नरेश यादव और अमानतुल्ला के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। एक के बाद एक ट्वीट कर इसका विरोध जताया जा रहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पहले ही कहा था कि मोदी सरकार उनके पीछे पड़ी है। आज छतरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह के फतेहपुर बेरी के फार्म हाउस पर छापा पड़ा है। बता दें कि आप विधायक पहले दिल्ली जलबोर्ड में इंजीनियर थे। वीआरएस लेकर राजनीति में आए और प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त में करोड़ों कमाए। इनके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दिल्ली के लोकायुक्त के पास की जा चुकी हैं।

करतार सिंह तंवर पहले बीजेपी की तरफ से पार्षद भी रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी के साथ आ गए और छतरपुर से विधायक चुने गए। करतार सिंह के घर पर छापे को लेकर 'आप' नेताओं ने नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है।

आप नेता आशुतोष ने PM मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है कि आप का एक और MLA निशाने पर, आयकर विभाग ने उनके घर पर छापा मारा है, मोदी जी मुझे कब अरेस्ट कर रहे हैं? मोदी जो को दलित महिला को सुरक्षित करने का टाइम नहीं है, वो अभी आप विधायकों को जेल भेजने में व्यस्त हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर केस दर्ज

आप ने सवाल उठाया कि अमानतुल्लाह को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने सीडी की सच्चाई की जांच क्यों नहीं करवाई? ये भी कहा गया कि आरोप लगाने वाली महिला इस मामले में तीन-तीन बार बयान बदल चुकी है…तो फिर उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्टीट कर कहा, 'पीएम मोदी ने हमारे एक और विधायक को गिरफ्तार करवा दिया।'

वहीं आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सुबह हो गई AAP MLA करतार तंवर का नंबर आ गया शाम तक किसका नंबर आता है देखिए। क्या एक साथ 'आप' पर इतने हमले जायज हैं?


पार्टी नेता दिलीप पांडे ने एक ट्वीट में कहा है कि अभी-अभी छतरपुर से विधायक करतार के आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा। मोदीजी ने इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल किया और अब आईटी (आयकर) भी, लेकिन आम आदमी पार्टी हार नहीं मानेगी, घुटने नहीं टेकेगी।

ये भी पढ़ें: शाजिया इल्मी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाया बड़ा आरोप

आरोपों के जवाब में बीजेपी आप कार्यकर्ता सोनी की खुदकुशी कांड को गिना रही है और आम आदमी पार्टी को महिला विरोधी बता रही है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि आप और बीजेपी की लड़ाई जगजाहिर है। लेकिन, ये भी सच है कि बिना आग के धुआं नहीं उठता।

Similar News