यूपी में आईपीएस भयभीत, माँगा कैडर परिवर्तन

Update: 2016-06-16 10:08 GMT
लखनऊ
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार को उन्हें उत्तर प्रदेश से किसी अन्य कैडर में भेजने हेतु प्रत्यावेदन दिया है. 

आईपीएस कैडर नियमावली के नियम 5(2) में कैडर परिवर्तन हेतु जीवन भय की स्थिति उत्पन्न होने की अनिवार्यता को बताते हुए अमिताभ ने अपने प्रत्यावेदन में कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, जिन्होंने उन्हें फोन पर धमकी दी थी और खनन मंत्री गायत्री प्रजापति, जिनके खिलाफ नूतन ने लोकायुक्त को शिकायत की थी, से जान का सीधा खतरा है. उन्होंने कहा कि राज्यसत्ता का व्यापक दुरुपयोग कर उन्हें प्रताड़ित करने के अलावा उन्हें वास्तविक प्राणों का भय भी है. 

अमिताभ ने कहा है कि ये लोग अत्यंत ताकतवर हैं और ऐसी स्थितियों में उनका कैडर परिवर्तन किया जाना ही उचित होगा.

Similar News