16 साल बाद इरोम शर्मिला तोड़ेंगी भूख हड़ताल, लड़ेगी चुनाव

Update: 2016-07-26 11:56 GMT
इम्फाल: मणिपुर में आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट (AFSPA) हटाने की मांग को लेकर 16 साल से अनशन कर रहीं इरोम शर्मिला अब भूख हड़ताल तोड़ेंगी। 44 साल की एक्टिविस्ट ने कहा कि 9 अगस्त को अनशन को खत्म कर देंगी।

बताया जा रहा है कि अब वे न केवल मणिपुर असेंबली का चुनाव लड़ेंगी, बल्कि शादी भी करने वाली हैं। इरोम शर्मिला नवंबर 2000 से आफ़्सपा के ख़िलाफ़ भूख हड़ताल पर हैं। मणिपुर में वर्ष 1958 से आफ़्सपा लागू है जिसके तहत सशस्त्र बलों को विशेषाधिकार दिए गए हैं।

इरोम ने कहा, अाफ़्सपा के ख़िलाफ़ मैं पिछले 16 सालों से अकेले लड़ रही हूं। किसी सत्ता, राजनीति शक्ति और समर्थन के बिना। मुझ पर 309 का केस दर्ज किया गया। अब मैं चुनाव के माध्यम से अपनी लड़ाई को आगे ले जाउंगी।

बता दें कि अनशन के दौरान उन्हें कई बार अरेस्ट किया गया। जबरन नाक में नली डालकर खाना भी खिलाया गया। लेकिन उन्होंने अपनी जिद नहीं छोड़ी थी।

Similar News