ये है वो आतंकी, जिसने किया था 'अमरनाथ यात्रियों' पर आतंकी हमला
सूत्रों के अनुसार, इसी आतंकी ने अमरनाथ हमले को अंजाम दिया। आतंकी का नाम अबु इस्माइल है और ये लश्कर का आतंकी है..;
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर किए गए आतंकी हमने के सरगना की फोटो सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, इसी आतंकी ने अमरनाथ हमले को अंजाम दिया। आतंकी का नाम अबु इस्माइल है और ये लश्कर का आतंकी है। खबर है कि अबू इस्माइल ही अबू दुजाना की जगह कश्मीर में लश्कर का हेड बना है। इस आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 लोग घायल हैं।
इस्माइल पाकिस्तान का रहने वाल है और उसे कश्मीर में लश्कर चीफ अबु दुजाना का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। दुजाना कश्मीर में मोस्ट वांटेंड आतंकी है। इस्माइल और दुजाना दोनों ही पाकिस्तान के नागरिक हैं। हमले के लिए इस्माइल को हिजबुल मुजाहिद्दीन के स्थानीय आतंकियों ने मदद की थी।
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा है कि पाकिस्तान के आतंकी इस्माइल ने इस हमले की साजिश की। उनकी मानें तो लश्कर का आतंकी इस्माइल ही इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। जम्मू कश्मीर पुलिस को शक है कि पाकिस्तान में इस हमले की साजिश रची गई और इसका मकसद देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना था।
सुरक्षा बलों ने इस्माइल की तलाश तेज कर दी है। अबु इस्माइल साउथ कश्मीर में लश्कर का कमांडर है और सोमवार को उसने ही इस आतंकी हमले की पूरी साजिश की थी।