जम्मू-कश्मीर : 40 बच्चों को लेकर पकिनिक पर जा रही है बस खाई में गिरी
J&K: Bus carrying students of a private school from Rajouri's Manjakote falls into a gorge near Poonch's Mughal Road. Many feared dead;
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। पूंछ में 40 बच्चों को पकिनिक पर लेकर जा रही है बस खाईं में गिर गई। इस हादसे में 20 बच्चों की मौत की खबर है और कई घायल हैं। बस में कुल 40 बच्चे सवार थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे पीर की गली नाम की जगह पर पिकनिक मनाने जा रहे थे। पुंछ में मुगल रोड के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। आर्मी ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। कई बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं। आम नागरिक को अभी हादसे के पास पहुंचने की इजाजत नहीं दी गई है। हालांकि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।