कश्मीर में बैंक लूटने की कोशिश नाकाम, लुटेरों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर भगाया
Chilli powder puffed up in bank robbers eyes;
जम्मू-कश्मीर : शोपिया में बुधवार (24 मई) को आतंकियों ने बैंक लुटने की कोशिश की तो सुरक्षा गार्डों ने उनकी आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंक दिया। आंखों में मिर्च पाउडर पड़ने के बाद वे सभी आतंकी भागने के लिए मजबूर हो गए।
Shopian: J&K bank's security guard foils attempt of bank loot by throwing chilli powder in eyes of terrorists who tried to snatch his weapon pic.twitter.com/5E3Ykr7L2B
— ANI (@ANI_news) May 24, 2017
बैंक को लुटते समय आतंकियों ने सुरक्षा गार्डों से हथियार छिनने की कोशिश की थी। लेकिन गार्डों ने अपनी सूझ-बूझ से उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। आंतकी जिस बैंक को लूटने के लिए आए थे वो जम्मू एंड कश्मीर बैंक का ब्रांच था।
बता दें कि इससे पहले भी आतंकी कैश वैन और कई बैंकों को लूट चुके हैं। 1 मई को कुलगाम जिले में कुछ आतंकियों ने एक नकदी वैन पर हमला कर दिया था और पांच पुलिसकर्मियों व दो बैंककर्मियों की हत्या कर दी थी।