जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भारी तबाही, 6 लोगों की मौत, मलबे में दबे हैं कई लोग

Update: 2017-07-20 06:00 GMT

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के डोडा स्थित थाथरी गांव में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस तबाही में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। शवों को निकालने का काम जारी है।

बताया जा रहा है कि लापता होने वालों की संख्या में बढोतरी हो सकती है। अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक मरने वालों की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 2.20 बजे के डोडा स्थित थाथरी गांव में बादल फटने से आई बाढ़ में कई घर बह गए और इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग फंस हुए हैं। बाढ़ में बटोटे-किश्तवार राष्ट्रीय राजमार्ग से लगने वाले कई इलाके डूब गए।

Similar News