श्रीनगर उपचुनाव: नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला भारी मतों से जीते

Update: 2017-04-15 10:39 GMT
जम्मू कश्मीर : श्रीनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव के वोटों की गिनती ख़त्म हो चुकी है। वोटों की गिनती शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भारी मतों से जीत चुके है।

नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का मुकाबला पीडीपी के नज़ीर अहमद खान से था। उन्होंने पीडीपी के नज़ीर अहमद को दस हज़ार वोटों से हराया। पिछले लोकसभा चुनाव में यह सीट पीडीपी नेता तारिक हमीद कर्रा ने जीती थी।

जीत के बाद फारूख अब्दुल्ला ने मीडिया को बताया हमें सपॉर्ट करने वालों का धन्यवाद। यह सबसे खराब चुनाव था। रिजल्ट्स से पता चलता है कि लोग नैशनल कॉन्फ्रेंस के पक्ष में हैं।


बता दें राज्य में हालिया हालात की वजह से इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी। यह सीट इसलिए अहम माना जा रहा था क्‍योंकि इस बार यहां से पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला मैदान में थे।

Similar News