बडगाम मुठभेड़ : एक आतंकी और 2 प्रदर्शनकारियों की मौत, एनकाउंटर खत्म

Update: 2017-03-28 10:49 GMT
जम्मू-कश्मीर: कश्मीर के बडगाम एनकाउंटर वाले इलाके के पास सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 2 लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हो गए है। मुठभेड़ स्थल के नजदीक प्रदर्शनकारी पत्थरबाजी कर रहे थे।

इसी बीच खबर आ रही है बडगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया है। उसके पास से हथियार बरामद किए और सेना का एक जवान घायल। अभी ऑपरेशन खत्म हो चूका है।

दरअशल जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक शख्स के मारे जाने और 8 के घायल होने की खबर है। बडगाम के चदूरा इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद जब सुरक्षाबलों ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को दो तरफ से चुनौती का सामना करना पड़ा।

एक तरफ छिपे आतंकवादी थे, तो दूसरी तरफ आतंकियों से सहानुभूति रखने वाले स्थानीय लोग। ये लोग मुठभेड़ स्थल के नजदीक आतंकियों के समर्थन में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी और नारेबाजी करके कार्रवाई में बाधा डाल रहे थे। जिसके बाद सुरक्षाबलों की फायरिंग में दो शख्स की मौत हो गई है।

Similar News