DSP अय्यूब पंडित की हत्या में शामिल आतंकी साजिद अहमद गिल्कर को सुरक्षबलों ने किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए।;

Update: 2017-07-13 09:08 GMT
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों में सज्जाद अहमद गिल्कर भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकवादी साजिद अहमद गिल्कर ने पिछले महीने DSP मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीटकर की गई हत्या में अहम भूमिका निभाई थी।
गौरतलब है कि पिछले महीने मोहम्मद अयूब पंडित को भीड़ ने एक मस्जिद के बाहर पीट-पीटकर मार डाला था। बाहर मौजूद भीड़ ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने शुरू कर दिए थे जिसकी अयूब विडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। इसी के चलते भीड़ ने उन्हें खुफिया एजेंसियों का एजेंट समझते हुए उन पर हमला बोल दिया था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अय्यूब पंडित पर हमले में सज्जाद की अहम भूमिका था। पुलिस ने बताया कि अय्यूब पंडित की मौत के बाद से ही सज्जाद फरार हो गया था। पुलिस के मुताबिक उस घटना के बाद सज्जाद आतंकी संगठन के साथ जुड़ गया था। एनकाउंटर में मारे गए दूसरे दो आतंकियों की पहचान गूरीपुरा के आकिब गुल और बीरवाह के जावेद अहमद शेख के रूप में हुई है। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।

Similar News