टेरर फंडिंग मामला: ED ने शब्बीर शाह के करीबी असलम वानी को किया गिरफ्तार

Update: 2017-08-06 10:15 GMT

श्रीनगर : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के करीबी असलम वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। टेरर फंडिंग से जुड़े होने के शक में असलम वानी को ED पूछताछ के लिए दिल्ली ला रही है।

जानकारी के मुताबिक टेरर फंडिंग केस में ED को असलम वानी का हाथ होने का शक है और इसी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है। असलम को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया जा रहा है। यहां उससे टैरर फंडिंग को लेकर विभिन्न मामलों में पूछताछ की जाएगी।

दरअसल ईडी ने टेरर फंडिंग केस में बीते दिनों शब्बीर शाह सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब वानी उनके हत्थे चढ़ा है। वानी और शाह दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत केस दर्ज है।

बता दें कश्मीर के अलगाववादी संगठन डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता शब्बीर शाह को हाल ही में टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। 

Similar News