Loc पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन घुसपैठिए

जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए।;

Update: 2017-07-10 10:40 GMT

कश्मीर: जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सेना के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। नौगाम सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर नियंत्रण रेखा के पास जंगलों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।


बता दे की पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए रविवार रात को अंधाधुंध गोलीबारी की थी। भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए की जा रही इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। फिलहाल इलाके में सर्च अॉपरेशन चलाया जा रहा है।


Similar News