जवाहर बाग कांड : न्यायिक आयोग भंग, अब जांच CBI के हवाले

Update: 2017-04-13 05:24 GMT
मथुरा : जवाहर बाग कांड की जांच के लिए गठित एक सदस्यीय न्यायिक आयोग को भंग कर दिया गया है। प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पण्डा ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। हाईकोर्ट ने इस घटना की जांच CBI को सौंप दी है। आयोग भंग करने के संबंध में जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि घटना की सीबीआई जांच जारी रहने की स्थिति में आयोग को बनाए रखने की जरूरत नहीं है।

बता दे कि बीते साल 2 जून को जवाहर बाग में अवैध कब्जा जमाए उपद्रवियों और पुलिस के बीच कई घंटे चली मुठभेड़ में 2 पुलिस अधिकारी और 22 उपद्रवी मारे गए थे। पार्क में अवैध कब्जा जमाए उपद्रवियों का अगुवा रामवृक्ष यादव भी उस कार्रवाई में मारा गया था।

Similar News