लालू आज मना रहे हैं 69वां जन्मदिन, लाल गुलाब देकर राबड़ी ने कहा हैप्पी बर्थडे

Update: 2016-06-11 06:30 GMT
पटना: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। लालू के जन्मदिन के जश्न का अंदाजा उनके ट्विटर अकाउंट से भी लगाया जा सकता है। लालू के जन्मदिन के जश्न की शुरुआत देर रात 12 बजे से ही शुरू हो गयी थी। राबड़ी देवी ने सबसे पहले लाल गुलाबों का एक गुलदस्ता देकर लालू को 'हैप्पी बर्थडे' कहा। इसके बाद दोनों ने मिलकर केक भी काटा।

इस अवसर पर उन्हें बधाई देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव का जीवन संघर्षों से भरा हुआ है। वे जिस पृष्ठभूमि से आते हैं, वहां से राजनीति में अपने लिए जगह बनाना उनकी संघर्षशक्ति को दर्शाता है। उन्होंने लालू यादव के लिए लंबी उम्र और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की।

इस मौके पर नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि वे जिस तरह बिहार हारे हैं पूरा देश भी हारेंगे। उन्होंने कहा कि लालू यादव के साथ हमारा महागठबंधन और सफल होगा। 

पटना स्थित लालू के आवास के बाहर आज सुबह से ही बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है। लालू ने ट्वीट कर बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं हैं। 

राजद के राज्य कार्यकारिणी सदस्य भाई अरुण ने बताया कि लालू जन्मदिन के मौके पर 69 पाउंड का केक भी काटने वाले हैं। उधर युवा राजद की ओर से 69 किलो के फूलों की माला तैयार करायी गई है। इसके अलावा युवा राजद की तरफ से पटना सहित सभी जिलों में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। वहीं, पटना जिला युवा राजद ने इस दिन को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। 

युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा के मुताबिक लालू आज अपने जन्मदिन के मौके पर पटना हाईकोर्ट मजार पर चादरपोशी भी करेंगे। उधर मुख्य प्रवक्ता रणविजय साहू के नेतृत्व में एक टीम महावीर मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाकर लालू प्रसाद के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करेगी।

Similar News