मंदसौर के डीएम एसपी बदले, राहुल किसानों से मिलने के लिए रवाना
जिला प्रसाशन ने राहुल से की मनाही;
मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा उबाल पर है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मंदसौर के लिए रवाना हो चुके हैं. वह पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. हालांकि बीजेपी ने उन्हें वहां न जाने की सलाह दी है.
डीएम एसपी भी बदले
मंदसौर के डीएम स्वतंत्र कुमार और एसपी ओपी त्रिपाठी का तबादला हो गया है. अब शिवपुरी के डीएम को मंदसौर का डीएम बनाया गया है. वहीं शिवराज सरकार अब नरमी के मूड में दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक- 2000 करोड़ की ब्याज माफी का ऐलान आज संभव है.
Delhi: Congress vice president Rahul Gandhi leaves for Madhya Pradesh's #Mandsaur to meet family of those killed during farmers' agitation. pic.twitter.com/mNbWgBC1Sl
— ANI (@ANI_news) June 8, 2017
सुरक्षा बलों की कम्पनी पहुंची
बुधवार को पूरे दिन जगह-जगह से हिंसा की खबरें आती रहीं. पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है. राज्य सरकार ने उपद्रवियों से निपटने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की पांच और कंपनियों की मांग की, जिसके बाद केंद्र ने 1100 दंगा विरोधी पुलिस बल मंदसौर भेजे हैं. मंदसौर के अलावा नीमच, रतलाम में भी मोबाइल इंटरनेट बंद है. इस बीच बुधवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की.
कई जगह गाड़ियों को जलाया गया, पथराव किया गया
मंदसौर में हुई गोलीबारी में पांच किसानों की मौत के बाद किसानों का गुस्सा जमकर सड़कों और रेल की पटरियों पर टूटा. कई जगहों पर गाडियों को जला दिया गया, पथराव कर बसों के शीशे तोड़े गए और ट्रेन की पटरियों के साथ तोड़फोड़ की गई.
कलेक्टर को उलटे पांव लौटना पड़ा
वहीं बुधवार को मंदसौर के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार किसानों को समझाने गए, लेकिन भीड़ से जान बचाकर उन्हें भागना पड़ा. डीएम ने अब तक सरकार की लाइन को दोहराते हुए कहा कि फायरिंग के आदेश नहीं दिए गए थे.
भोपाल से दिल्ली तक की बैठक नहीं लगा पाई जख्मों पर मरहम
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शांति की अपील की है, लेकिन शायद भोपाल से दिल्ली तक की बैठक में मालवा के किसानों के जख्मों पर मरहम नहीं लगा पाए. लेकिन आज सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार 2000 करोड़ की किसानों की कर्ज माफ़ी का ऐलान कर सकती है.
प्रशासन ने नेताओं को नहीं जाने दिया मंदसौर
इधर, इस मामले पर पर राजनीति भी तेज होती जा रही है. बुधवार को कांग्रेस के बंद के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज (गुरुवार) मंदसौर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे. राहुल को बुधवार को ही मंदसौर जाना था, लेकिन हालात को देखते हुए उन्होंने अपना दौरा एक दिन के लिए टाल दिया था. इधर, बीजेपी का कहना है कि राहुल के मंदसौर आने से हालात और बिगड़ेंगे. ऐसे में उन्हें राजनीति करने से बचना चाहिए. बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने मंदसौर जाने की कोशिश की थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था.
बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप
भारतीय जनता पार्टी ने इस उपद्रव का असली हीरो कांग्रेस को बताया है. कांग्रेस के उकसाने से किसान हिंसक हो गये. जबकि कांग्रेस ने इस घटना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है. जबकि किसान की मौत के बाद बनी हालतों से मध्यप्रदेश बुरी तरह जल रहा है. काश कुछ भी हो बीजेपी अभी बैकफुट पर आती नजर आ रही है. मध्यप्रदेश में अगले कुछ माह में ही चुनावी प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इस दौरान यह झटका शिवराज सरकार के लिए एक बड़ा सदमा भी साबित हो सकता है.