इस नवजात की हालत देख हो जायेंगे हैरान, इलाज के लिए लगाईं गुहार

हालत चिंताजनक

Update: 2017-05-26 06:01 GMT

छतरपुर: जिला हॉस्पिटल छतरपुर में एक अनोखे बच्चे ने जन्म लिया है। बच्चे की आंत पेट से बाहर निकली हुई है। जब यह बात डॉक्टरों ने बच्चे के परिजनों को बताई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।


डॉक्टरों का कहना है की इस प्रकार की बीमारी लाखों बच्चों में से किसी एक को होती है और इसका इलाज  बड़े हॉस्पिटल में संभव है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने कारण फ़िलहाल परिजन बच्चे को घर ले गए है।जिले के गंज गांव  में रहने वाले आशाराम अहिरवार अपनी बीबी की डिलेवरी के लिए जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां देर रात उसने एक लड़के को जन्म दिया। परिवार की यह खुशी कुछ ही देर बाद नदारत हो गई जब डॉक्टरों ने बताया की बच्चे की आतें बाहर निकली हुई है।



डॉक्टरों का कहना है की ऑपरेशन के द्वारा इसका इलाज किया जा सकता है लेकिन इसका ऑपरेशन यहां संभव नहीं है अगर परिजन बच्चे को  AIIMS लेकर जाते है तो ज्यादा बेहतर होगा।दूसरी और बच्चे के परिजनों का कहना है उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह प्रशासन मदत चाहते है और जल्दी ही आर्थिक मदत के लिए जिले के कलेक्टर से मिलेंगे।

जमील शाह की रिपोर्ट  

Similar News