MP : छिंदवाड़ा में भीषण हादसा, कैरोसिन बांटने के दौरान आग से जलकर 15 की मौत
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में भीषण हादसा हुआ है। कैरोसिन विक्रय केंद्र में आग लगने से करीब 15 लोगों की जलने से मौत हो गई है। वहीं, कुछ लोग अभी भी आग में फंसे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार ने मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, छिंदवाडा जिला कलेक्टर मौके पर पहुँच गए हैं। मंत्री गौरी शंकर बिसेंन ने कहा है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जाँच होगी।
At least 15 perish in major fire at #Bargi village in #Chhindwara dist of Madhya Pradesh, say police
— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2017
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, छिंदवाड़ा के बारगी में हुई दुर्घटना में हताहत हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। छिंदवाड़ा के बारगी में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हज़ार रुपये सहायता राशि प्रदान की जायेगी। वहीं, इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हज़ार रुपये अतिरिक्त सहायता राशि दी जायेगी।
छिंदवाड़ा के बारगी में हुई दुर्घटना में हताहत हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2017
छिंदवाड़ा के बारगी में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और गंभीर घायलों को
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2017
50-50 हज़ार रुपये सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
छिंदवाड़ा के बारगी में हुई इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2017
हज़ार रुपये अतिरिक्त सहायता राशि दी जायेगी।