MP : छिंदवाड़ा में भीषण हादसा, कैरोसिन बांटने के दौरान आग से जलकर 15 की मौत

Update: 2017-04-21 13:58 GMT
Photo : Twitter

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में भीषण हादसा हुआ है। कैरोसिन विक्रय केंद्र में आग लगने से करीब 15 लोगों की जलने से मौत हो गई है। वहीं, कुछ लोग अभी भी आग में फंसे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार ने मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, छिंदवाडा जिला कलेक्टर मौके पर पहुँच गए हैं। मंत्री गौरी शंकर बिसेंन ने कहा है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जाँच होगी।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, छिंदवाड़ा के बारगी में हुई दुर्घटना में हताहत हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। छिंदवाड़ा के बारगी में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हज़ार रुपये सहायता राशि प्रदान की जायेगी। वहीं, इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हज़ार रुपये अतिरिक्त सहायता राशि दी जायेगी।




Similar News