CM शिवराज का ऐलान, मध्य प्रदेश में लड़कियों को मिलेगा 33% आरक्षण

शिवराज ने कहा, जो छात्र मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, बीजेपी उनके फीस का भुगतान करेगी।

Update: 2017-08-20 08:46 GMT

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है। शिवराज ने कहा, 'मैं वन विभाग को छोड़कर को राज्य सरकार के सभी विभागों में बेटियों के लिए 33 फीसदी आरक्षण की घोषणा करता हूं।'

शिवराज ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तब राज्य के 43 लाख बच्चे स्कूलों से बाहर थे। हमने 'स्कूल चले हम' कैंपने की शुरुआत की ताकि सभी बच्चों को स्कूल भेजा जा सके।

शिवराज ने कहा, 'जिन छात्रों ने पिछले साल या उससे पहले 12वीं में 75 फीसदी या सीबीएसई में 85 फीसदी अंक हासिल किए हैं, और जो मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, बीजेपी उनके फीस का भुगतान करेगी।'


शिवराज सिंह चौहान की यह घोषणा वैसे समय में सामने आई है जब एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के प्रेसिडेंट (बीजेपी) अमित शाह ने 2018 का अगला विधानसभा चुनाव चौहान के नेतृत्व में लड़े जाने के फैसले पर मुहर लगा दी।

मंदसौर किसान आंदोलन को लेकर आलोचनाओं के केंद्र में रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ये चुनावी स्टंट भी माना जा रहा है।

Similar News