CM शिवराज कल से करेंगे उपवास, बोले- किसानों से चर्चा के लिए सीएम हाउस नहीं दशहरा मैदान में बैठूंगा

Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan to go on a hunger strike, to talk to farmers from 11 am tomorrow;

Update: 2017-06-09 12:56 GMT
भोपाल : पिछले कई दिनों से मध्यप्रेदश में जारी किसान आंदोलन उग्र होता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से मंदसौर में किसान आंदोलन कर रहे हैं और इस दौरान पुलिस के साथ झड़प में कई किसानों की जानें भी जा चुकी है। इन सबके बीच इस पर सियासत भी जोरों पर हैं। और विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसान विरोधी बताने में जुटा है।

 इन सबके बीच शिवराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। इसके अलावा सरकार किसानों के हितों के प्रति भी गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्या पर काम कर रही है। सीएम शिवराज सिंह ने ऐलान किया है कि वो कल 11 बजे से किसानों के आंदोलन को शांत करने के लिए उपवास करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंह की बड़ी बातें...

- अराजक तत्वों से सरकार सख्ती से निपटेगी। जनता की सुरक्षा राजधर्म है : शिवराज
- शांति बहाली के लिए कल से उपवास करूँगा और किसानों एवं जनता से चर्चा के लिए भेल के दशहरा मैदान में बैठूँगा : शिवराज 
- न बल्लभ भवन, न सीएम हाउस में काम करूँगा, बल्कि भोपाल के भेल दशहरा मैदान में काम करते हुए अनिश्चितकालीन अनशन करूंगा : शिवराज
- किसानों की जितनी भी समस्याएं हैं, उनका समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ : शिवराज
- भेल दशहरा मैदान में चर्चा के लिए किसानों का इंतजार करूँगा, जब तक समाधान नहीं होगा, शांति नहीं होगी अनशन जारी रहेगा : शिवराज 
- किसानों की मांग पर अब हमने फैसला किया है कि उन्हें खरीफ और रबी की फसल के लिए लोन अलग-अलग नहीं एकसाथ दिया जायेगा : शिवराज
- शांति बहाली के लिए उपवास करूंगा : शिवराज
- नकारात्मक तत्वों से निपटना है चुनौती, कानून और व्यवस्था की स्थापना हमारी प्राथमिकता है : शिवराज
- कुछ लोगों ने युवाओं को पत्थर सौंप दिए हैं : शिवराज
- लोकतंत्र में चर्चा से हो सकता है समस्या का समाधान : शिवराज
- 75 प्रतिशत किसान समय पर पैसा दे रहे हैं, जो 25 प्रतिशत नहीं दे पा रहे उनके लिए समाधान ढूंढा जा रहा है : शिवराज
- मैं पत्थर दिल इंसान नहीं हूं, चर्चा के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं : शिवराज

Similar News