महाराष्ट्र: सिंधुदुर्ग में कॉलेज टूर पर गए 8 छात्रों की समंदर में डूबकर मौत, वैरी बीच पर हादसा

Update: 2017-04-15 09:05 GMT
महाराष्ट्र : इस वक़्त की बड़ी खबर, महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में कॉलेज टूर पर गए शनिवार दोपहर 8 छात्रों की समंदर में डूबकर मौत हो गयी है। बताया जा रहा है ये हादसा वैरी बीच पर हुआ है। फिलहाल सभी के शवों की तलाश जारी है।

मरने वाले सभी कर्नाटक के बेलगांव जिले के रहने वाले थे। मिली जानकारी के मुताबिक सभी कॉलेज टूर पर थे। मौके पर स्थानीय लोग कोस्ट गार्ड टीम के साथ शवों की तलाश कर रहे हैं।


Similar News