नितिन गडकरी के जन्मदिन समारोह से नाराज़ है BJP हाईकमान, जानिए क्या है कारण

BJP's high command angry with Nitin Gadkari's birthday party;

Update: 2017-05-28 06:24 GMT
नई दिल्ली: BJP हाईकमान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से खासा नाराज है। यद्यपि मोदी सरकार में वह सबसे ज्यादा काम करने वाले मंत्री हैं लेकिन जिस तरीके से उन्होंने अपना 60वां जन्मदिन मनाया उससे हाईकमान उनसे काफी नाराज चल रहा है। गडकरी ने अपना जन्मदिन नागपुर पार्क में इतने भव्य तरीके से मनाया कि इस अवसर पर उन्हें बधाई देने के लिए करीब 40,000 लोग आए।

भाजपा हाईकमान उनके इस तरह के भव्य सैलिब्रेशन से इसलिए भी ज्यादा परेशान है कि ये सब गडकरी ने ऐसे समय में किया जब महाराष्ट्र में किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं और सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, जो स्वयं भी नागपुर से हैं, भी इस समारोह में आने वाले थे लेकिन अमित शाह के इनकार के बाद वह नहीं आए।

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के करीब 10 मंत्री और 8 राज्यों के मुख्यमंत्री इसमें शरीक होने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर सभी पीछे हट गए। इतना कुछ होने के बाद भी गडकरी नहीं माने। उन्होंने पार्टी की नाराजगी के बावजूद अपने जन्म का जश्न जमकर मनाया। यही नहीं, इनके इस समारोह से संघ ने भी दूरी बनाए रखी।

Similar News