आकस्मिक मौत मरेगी महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार : शिवसेना

Update: 2017-04-18 12:03 GMT
मुंबई : शिवसेना ने किसानों की खुदकुशी के मुद्दे पर पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में महाराष्ट्र के फडणवीस सरकार पर निशाना साधते हुये आरोप लगाया कि वह इन मौतों को ''आकस्मिक'' करार दे रही है और यही रवैया जारी रहा तो राज्य सरकार भी एक दिन आकस्मिक मौत मरेगी। शिवसेना ने कहा की, ''मुख्यमंत्री ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम ''मी मुख्यमंत्री बोल्तोय'' में योजनाओं की घोषणा की जो धूल उड़ाई है वह पिछले 25 सालों से उड़ रही है। जब कांग्रेस-एनसीपी सरकार ऐसे ही दावे कर रही थी तब विपक्ष का हिस्सा रहे देवेंद्र फडणवीस किसानों के लिये रिण माफी की मांग कर रहे थे। इसमें कहा गया कि अगर वह खुद को गंभीरता से लेते हैं और खुद को वही शख्स मानते हैं जो वह पहले थे तो फडणवीस को अब पूरी रिण माफी देनी होगी, जैसी कि उन्होंने पहले मांग की थी।

बीते दिन ही शिवसेना ने बीजेपी से पूछा कि उसे गठबंधन सहयोगियों की आवश्कता है अथवा नहीं साथ ही उसने आगाह किया कि भाजपा को राजग के 33 सहयोगियों के बारे में अपनी नीतियां स्पष्ट करनी चाहिए जिनके लिए हाल ही में पीएम द्वारा रात्रि भोज आयोजित किया गया था। शिवसेना ने दावा किया कि महाराष्ट्र में रोजाना 5-10 किसान खुदकुशी कर रहे हैं और यह संख्या इस महीने 100 से ज्यादा हो चुकी है।

Similar News