मुंबईः मुंबई पर एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय कोस्टगार्ड ने मुंबई पुलिस और दूसरी तमाम एजेंसियों को अलर्ट भेजा है। इसमें कहा गया है कि ISIS के 3 संदिग्ध आतंकी 26/11 की तर्ज पर मुंबई में हमला कर सकते हैं। कोस्टगार्ड के एक अफसर के मुताबिक, हम लंबे समय से अरब सागर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। समुद्र के अंदर थुराया सैटेलाइट फोन पर बातचीत के कुछ अंश 'इंटरसेप्ट' किए गए।
जारी अलर्ट में संदिग्धों के नाम और उनके मिशन से जुड़ी कई जानकारियां एजेसियों को दी गई हैं। मुंबई पुलिस ने इस बारे में कुछ बोलने से मना किया है। उनका कहना है कि तमाम सावधानियां रखी जा रही हैं और जांच जारी है। अलर्ट मिलने के बाद से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्नी हो गई हैं। अफसर ने बताया कि हाल के दिनों में समुद्री सीमा में लगातार घुसपैठ की कई कोशिशों को कोस्टगार्ड ने नाकाम कर दिया था।