महाराष्ट्र: पुणे-अहमदाबाद हाईवे पर 4 टन बीफ जप्त, गौसेवकों की सूचना पर पुलिस ने नौ लोगों को किया गिरफ़्तार
पुलिस ने पुणे-अहमदाबाद हाईवे पर बीफ ले जाने के शक में रंजनगांव के पास से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।;
पुणे: पुलिस ने पुणे-अहमदाबाद हाईवे पर बीफ ले जाने के शक में रंजनगांव के पास से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4 टन गोमांस बरामद हुआ है। पुणे की ग्रामीण पुलिस ने तड़के सभी नौ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया, फिर बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पशुपालन अधिकारी आर डी यादव ने उस मांस के बीफ होने की पुष्टि की है। पुलिस ने उसे बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है ताकि पता लगाया जा सके कि बीफ गोमांस है या भैंस का मांस या फिर बैल का मांस।
बता दें कि महाराष्ट्र में गोमांस और बैल के मांस के उत्पादन या ट्रांसपोर्टेशन पर पूर्णत: प्रतिबंध है। हालांकि, भैंस के मांस पर इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। रंजनगांव के पुलिस जांच अधिकारी के मुताबिक जिन नौ लोगों के गोमांस के शक में गिरफ्तार किया गया है, उनके पास इस तरह का काम करने का ना तो लाइसेंस है और ना ही परमिट। इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
उन लोगों ने पुलिस को बताया कि मांस मुंबई से लाया जा रहा था और उसे बीड पहुंचाया जाना था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें अखिल भारतीय कृषि गौ सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने फोन कर दो गाड़ियों के बारे में सूचना दी थी कि उनमें गोमांस ले जाया जा रहा है। इनमें से एक मिनी ट्रक था जबकि दूसरा पिक अप वैन था। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने उनका पीछा करते हुए सभी नौ लोगों को धर दबोचा।