महाराष्ट्र में लातूर निकाय चुनाव में बीजेपी ने दिया कांग्रेस को झटका

Update: 2017-04-21 07:42 GMT

महाराष्ट्र के महापालिका चुनाव के नतीजों का ऐलान शुरू हो गया है. लातूर, परभणी और चंद्रपूर महापालिका में चुनाव हुए थे . इन चुनावों की कमान सीधे सीएम ने अपने हाथों में ले ली थी. 

परभणी में कांग्रेस 24 सीटों पर तो भाजपा 6, शिवसेना 6, राष्ट्रवादी 7 सीटों पर आगे चल रही है.

चंद्रपूर में भाजपा 27 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 11, राष्ट्रवादी 2, शिवसेना 1 और निर्दलीय 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.

लातूर महापालिका चुनाव में भाजपा 38 सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस 26, राष्ट्रवादी 1 सीट पर आगे है.

लातूर में कुल 70 सीटें, परभणी में 65, और चंद्रपूर महापालिका में 66 सीटों पर चुनाव हुए थे.

हाल के महीनों में ग्रामीण इलाकों में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने बंपर प्रदर्शन किया था.  इस बार भी बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहता है, इस पर सबकी निगाहें हैं.सीएम ने तीनों महापालिका चुनावों में जमकर प्रचार किया था. फिलहाल परभणी में एनसीपी की सत्ता है , लातूर में कांग्रेस की सत्ता है और चंद्रपूर में बीजेपी की सत्ता है.परभणी और चंद्रपुर महापालिका चुनाव 19 अप्रैल को हुआ था. चंद्रपुर में 57 फ़ीसदी, परभणी में 70 फ़ीसदी और लातूर में 60 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी.  कुल क़रीब 62 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Similar News