एक बार फिर बाल-बाल बचे CM फडणवीस, बैठने से पहले ही उड़ गया हेलिकॉप्टर

Update: 2017-07-07 11:34 GMT
मुंबई : महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर हादसे में बाल-बाल बच गए। दरअसल अलीबाग में सीएम के हेलिकॉप्टर हादसे की एक और घटना सामने आई है। शुक्रवार को देवेंद्र फडणवीस के हेलिकॉप्टर में गड़बड़ी हो गई और मुख्‍यमंत्री के बैठने से पहले ही अचानक हेलिकॉप्टर दो फीट ऊपर उठ गया और हेलिकॉप्टर एक तरफ झुक गया।
जिसके बाद मुख्‍यमंत्री के सुरक्षा गार्डों ने फुर्ती दिखाते हुए उन्‍हें नीचे खींचा। हालांकि
मुख्यमंत्री कार्यालय
की ओर से इस पर सफाई दी गई है। CMO के मुताबिक कुछ दिक्कतें थी लेकिन हादसे जैसी कोई बात नहीं थी।
बता दें ये पूरी घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे के आस-पास की है। जिसके बाद उसी हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री फडणवीस ने मुंबई के लिए उड़ान भरी। इससे पहले 25 मई 2017 को सीएम फडणवीस के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी, तब भी सीएम बाल-बाल बच पाए थे। क्रैश लैंडिंग में हेलिकॉप्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

Similar News