नई दिल्ली : महंगाई को लेकर हमेशा कांग्रेस को घेरने वाली बीजेपी अब कोई जबाब नहीं दे पा रही है.तो ट्विट्टर पर आजकल नये नये ढंग से लोग मजाक बना रहे है. कोई पुराने बीजेपी के पोस्ट दिखा रहा है तो कोई कुछ. लेकिन आज अरहर दाल की गोलियां बाला पोस्ट आया है उसे देखकर लगता है कि वास्तव में महंगाई हो गई है.