गाजियाबाद: अज्ञात लोगो ने गाजियाबाद में एक व्यक्ति को इस बात पर गोली मार दी कि उसकी ठेली इनकी बाइक से टकरा गई थी। ठेले वाले और बाइक पर सवार अज्ञात लोगों में बहस हुई और गोली चल गई।
फिलहाल गाजियाबाद की इस घटना में घायल व्यक्ति गंगा सिंह को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं एसपी सिटी सलमान ताज भी इस मामले को प्रथम दृष्टया रोडरेज के दौरान हुई घटना ही मान रहे है।
यह घटना चर्चा में रही बोध गया की रोडरेज से प्रेरित लगती है, जिसमें विगत सात मई को पुलिस लाइन रोड में स्विफ्ट कार में सवार आदित्य सचदेवा नामक एक छात्र पर मामुली सी बात पर बिंदी यादव के बेटे रॉकी यादव ने गोली चला दी थी।