पीएम निवास 7 रेस कोर्स सरेंडर करने जा रहे, मनीष‍ सिसोदिया को पुलिस ने हिरासत में लिया

Update: 2016-06-26 05:45 GMT
नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित उन तमाम विधायकों को हिरासत में ले लिया गया है जो पीएम निवास के बाहर कथित तौर पर सरेंडर करने जा रहे थे। पुलिस सिसोदिया समेत हिरासत में लिए गए सभी विधायकों को पार्लियामेंट थाने ले गई है।

प्रधानमंत्री मोदी के सामने सरेंडर करने जा रहे आप विधायकों को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर तुगलक रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 7 आरसीआर के बाहर धारा 144 लगाई गई है।


पूरा विवाद ये है कल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के गाजीपुर मंडी गये थे आरोप है कि सिसोदिया ने वहां व्यापारियों को धमकाया। दिल्ली के डिप्टी सीएम राउंड पर पहुंचे तो कुछ आढ़तियों ने उन्हें अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद सिसोदिया गुस्से में आ गए और उन्होंने आढ़तियों पर ही अपना गुस्सा उतारना शुरू कर दिया।

इसके बाद गाज़ीपुर मंडी के प्रधान सुरेंद्र गोस्वामी ने दिल्ली के सीएम को चिट्ठी लिखकर इस बाबत शिकायत दर्ज की है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'हमारी आपसे प्रार्थना है कि श्री मनीष सिसोदिया जो कि दिल्ली के डिप्टी सीएम पद पर हैं। वो हमारे साथ कोई भी गलत व्यवहार करवा सकते हैं। हमारे लिए ये चिंता का विषय है। हमारी चिंता को दूर करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये।'

आपके मन में सवाल हो सकता है कि आरोप लगे हैं तो नेता सरेंडर करने पीएम के पास क्यों जा रहे हैं तो इस बारे में आम आदमी पार्टी का कहना है कि उन्हें पीएम के इशारे पर पुलिस काम नहीं करने दे रही। उनके विधायकों को फंसाया जा रहा है इसीलिए सब सरेंडर करने आये हैं।

Similar News