'पीस टीवी' पर लग सकता है प्रतिबंध, वेंकैया ने बुलाई बैठक

Update: 2016-07-08 11:30 GMT
नई दिल्ली: मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक पर बढ़ते बवाल के कारण केंद्र सरकार उनके चैनल 'पीस टीवी' पर कभी भी कार्रवाई कर सकती है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने शाम को इस मामले में एक अहम बैठक बुलाई है।

जानकारी के मुताबिक, शाम 5:30 बजे बुलाई गई इस बैठक में जाकिर नाइक के 'पीस टीवी' और इस जैसे दूसरे नॉन परमिटेड चैनल्स को डाउनलिंक किए जाने पर विचार किया जाएगा। यानी सरकार ऐसे चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा सकती है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने नाइक के भाषण को आपत्तिजनक बताया था। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिए थे कि सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। नायडू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय हर चीज का विश्लेषण करेगा।

Similar News