पटना
बिहार में शिक्षा घोटाले को लेकर वामदलों ने बिहार बंद का आज ऐलान किया है और ऐसे में कई जिलों में बंद का व्यापक असर देखा गया है। प्रदेश की राजधानी पटना से भोजपुर जाने के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बाइक की सवारी करनी पड़ी।
आपको बता दें कि बिहार भाजपा के फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने दल बल के साथ रानीसागर का दौरा करने निकले थे। रानी सागर में दो गुटों में झड़प के बाद तनाव की स्थिति है, लेकिन रानीसागर जाने के दौरान रास्ते में ही कोइलवर पुल के पास बिहार बंद को लेकर मंत्री जी के काफिले को रोक दिया गया।
PC @ Ara pic.twitter.com/BZD405yffL
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 11, 2016
गिरिराज सिंह ने भी सुरक्षा की परवाह किए बगैर मोटरसाइकिल पर सवार होकर रानीसागर पहुंच गए।
रानीसागर पीड़ितों से मिलना ज़रूरी था।कॉम्युनिस्ट बन्दी के नाम पे मेरी गाड़ी और स्कॉट को रोक दिया।बाईक से जा रहा हु pic.twitter.com/weaoK3dnYZ
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 11, 2016
गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर पर कहा है कि वहां पर अब भी तनाव व्याप्त है और प्रशासन की कार्यवाही निष्पक्ष नहीं है। मंदिरों से लाउडस्पीकर हटवा दिया गया था जिसे मैंने फिर से लगवाया। मंत्री ने सभी समुदाय के लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर आने का आह्वान भी किया।
आरा के रानीसागर में सभी जात पात से ऊपर उठकर एकजुट होंगे ।आज सभी भय से बाहर है । pic.twitter.com/byfy1qlZPm
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 11, 2016
ट्विटर पर गिरिराज सिंह ने कहा कि रानीसागर पीड़ितों से मिलना ज़रूरी था। कॉम्युनिस्ट बन्दी के नाम पर मेरी गाड़ी और स्कॉट को रोक दिया गया। बाईक से जा रहा हूं।
ये हाल बना दिया है आरा के रानीसागर का ।@NitishKumar बाबू अपराधी को चिन्हित करे और उन्हें सज़ा दिलाए pic.twitter.com/uOsadv2CH2
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 11, 2016